गाजियाबाद,पवन शर्मा। स्थित कोटगांव निवासी अंकित शर्मा ने देर रात एक टाटा की पंच कार खरीदी, जिसकी डिमांड शहर में तेज़ी से बढ़ रही है, बताया जा रहा है कार की बुकिंग भी 3 महीने पहले से की जा रही है इसी के चलते अंकित ने सही समय देखते हुए टाटा की पंच कार खरीदी। और अपने पिता श्री विनोद शर्मा जी व भाई शुभम के साथ गाजियाबाद पटेल नगर में माता राजेश्वरी आश्रम की प्रभारी महात्मा दीपंजलि बाईजी के करकमलों द्वारा नई कार का शुभारम्भ करा कर आशीर्वाद लिया।
इस शुभ अवसर पर अंकित ने बाईजी द्वारा दिया गया प्रसाद से सभी का मिठाई से मुँह मीठा कराया साथ ही बाईजी को कार में बैठा कर कार सवारी कराई। उपस्थित गणमान्य लोगों में श्री डालचंद जी, श्री मदन गोपाल जी, सविता यादव, गोविंद पाल, शुभम शर्मा व प्रकाश कौर आदि लोगों ने अंकित को नई कार की बधाई व शुभकामनाएं दी।