स्वामी प्रसाद मौर्य का त्यागपत्र हम राष्ट्रवादियो की पहली जीत-अश्वनी शर्मा


गाज़ियाबाद। धार्मिक भावना आहत करने वाले ब्याण देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के एमएलसी से त्यागपत्र को लेकर सामाजिक चिंतक एवं संस्थापक अखण्ड भारत मिशन-अश्विनी शर्मा ने कहा कि ये राष्ट्रवादीयो की सिर्फ पहली जीत है और गाजियाबाद कोर्ट में कानूनी कार्यवाही यथावत जारी रहेगी और सिर्फ त्यागपत्र से ही स्वामी प्रसाद को छोड़ा नहीं जाएगा. ज्ञात हो कि अश्वनी शर्मा ने धर्म विरोधी बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के विरुद्ध कानून लड़ाई छेड़ रखी है और मामला गाजियाबाद कोर्ट में प्रगति पर है।