मुरादनगर(मनीष गोयल)। ग्राम बसंतपुर सैंतली स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अनुज त्यागी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि हमे आजादी कितने ही देशभक्तों के बलिदान से मिली है। राष्ट्रभक्ति की भावना दिल में रखते हुए अपना कार्य ईमानदारी से करना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत संस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने रंगोली बनाई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका परिहार तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।