गाजियाबाद। न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में कक्षा छह के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई द्वारा निर्देषित कला एकीकृत परियोजना के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सम्राट अशोक व पृथ्वीराज चौहान के जीवन-चरित्र को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल की निदेशक मुनीष अग्रवाल व प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया। कक्षा छह के छात्र-छात्राओ ने पहले पृथ्वीराज चौहान की वीरता एवम् उनके यु़द्व कौशल को दर्शाते हुए नृत्य के साथ-साथ समूह गान का प्रदर्शन किया।
उसके बाद सम्राट अषोक के बाल्य-काल से लेकर कलिंग युद्व तथा सम्राट अशोक के बौद्व धर्म अपनाने तक का मनोहारी प्रदर्शन किया। मौहम्मद गौरी तथा पृथ्वीराज चौहान के मध्य हुआ युद्व को नृत्य के द्वारा प्रस्तुत करना आकर्षण का केंद्र रहा। प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि सम्राट अशोका के जीवन चरित्र से हमें यह सीखने को मिलता है कि अति लालसा सदैव विनाश की वाहक होती है।