गाज़ियाबाद। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजनगर स्थित वरदान नेत्र चिकित्सालय में वरदान सेवा संस्थान और रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद मिडटाउन के सहयोग से एक निशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प में लगभग 400 मरीजों की ओपीडी तथा लगभग 200 मरीजों की आँखों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया।ऑपरेशन के पश्चात मरीजों को चश्में वितरित किये गए।
इस अवसर पर वरदान सेवा संस्थान के विजय शंकर शर्मा जी,संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो.जे.एल.रैना जी, रोटरी क्लब ऑफ गाज़ियाबाद मिडटाउन के अध्यक्ष गौरव मिगलानी जी व रितु जी ने जानकारी देते हुए कहा कि रोटरी क्लब समय समय पर समाज सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लेता है, गणतंत्र दिवस पर क्लब के सम्मानित सदस्य दिनेश गर्ग जी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पायल जी ने अपने माता पिता की स्मृति में इस कैम्प का आयोजन किया है।
कैम्प में वरिष्ठ नागरिक सेवा समति के महासचिव आर.गुप्ता जी,प्रमोद वाष्णेय जी,डी.के.शर्मा जी,एल. डी. शर्मा जी,आर.के.अरोड़ा जी व हरीपाल सिंह जी आदि उपस्थित थे।