गाज़ियाबाद। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में राष्ट्रीय युवा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम का मंच संचालन एनसीसी ऑफिसर वह कलाध्यापक डॉक्टर अमित कुमार ने किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने सभी को संबोधित किया तथा बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है । युवा राष्ट्र की शक्ति है तथा राष्ट्र को मजबूत व शक्तिशाली बनाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने स्वामी जी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व कर्तव्य पर भी प्रकाश डाला । 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने की शुरुआत कब से हुई । इनका उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों को हर युवा तक पहुंचना है । आप भी उनके विचारों को अपनाकर राष्ट्र की सेवा कर राष्ट्रीय हित में अपना योगदान दे । इस अवसर पर 35 एनसीसी बटालियन के तत्वाधान में एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल दहिया, सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह के आदेश अनुसार तथा एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा दिवस पर एनसीसी कैडेट द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया । रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर से चलकर रावली रोड तथा मैंन बाजार होते हुए गंग नहर पर समाप्त हुई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार, एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार, संजीव कुमार शर्मा, रामकुमार शर्मा व विद्यालय के समस्त अध्यापक गण व कर्मचारी गण उपस्थित थे।