गाज़ियाबाद। जहां आज अयोध्या स्थित राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा के लिये हर ओर हर्षोल्लास का वातावरण हैं वहीं बड़े हर्ष का विषय है कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आध्यात्मिक गुरु, राष्ट्रवादी विचारक तथा ग़ाज़ियाबाद स्थित पावन चिंतन धारा आश्रम के संस्थापक 'परमपूज्य श्रीगुरु पवन जी' को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित 'रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह' का निमंत्रण प्राप्त हुआ है।
परमपूज्य श्री गुरु जी ने कार्यक्रम के निमंत्रण पर कहा कि बहुत से जन्मों के पुण्य होंगे कि जो “राम” जी की कृपा से उन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ और वह इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।
श्री गुरुजी ने आगे कहा कि यह समय राजनीति तथा आपसी मतभेदों से परे हो 'श्रीराममय' हो जाने का है इसलिये राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सबको मिलकर स्वागत करना चाहिये। श्री गुरुजी ने आज दिनांक 20 जनवरी को गाज़ियाबाद शहर वासियों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रभु राम के लिए उनका स्नेह लेकर अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। भगवान राम की कृपा सबको प्राप्त हो, श्रीगुरु जी ने सभी देशवासियों के लिये ऐसी मंगलकामना भी की।