गाज़ियाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाम कल्चरल ग्रुप द्वारा पाम रिजॉर्ट राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, सभी आयु वर्ग के बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों ने देशभक्ति गीत और नृत्य जैसी राष्ट्रवादी सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि कार्यक्रम की रूपरेखा एवं निर्देशन बच्चों द्वारा किया गया तथा बच्चों की ओर से कार्यक्रम की मुख्य निदेशिका प्रियल और मुख्य एंकर स्वर रही, साथ ही सोनिका श्रीवास्तव (शिवा डांस इंस्टीट्यूट), संदीप शर्मा, गौरव बिश्नोई, अंकित बेलवाल, मोहित शर्मा, शालिनी चौधरी, प्रीति त्यागी, रश्मी भाटिया, मीत तारिका, रवि कुमार, राशि चड्ढा, राकेश शर्मा, वेदप्रकाश, पवन त्यागी, राजमोहन गोयल, संजय तारिका, बिजेंद्र सिंह, सुशील जयसिंह आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका निभायी।
कार्यक्रम के अंत में सामाजिक चिंतक अश्वनी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया की पाम कल्चरल ग्रुप एक पंजीकृत संस्था है जो की बच्चों और समाज की राष्ट्रवादी और सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत करने के लिए जाना जाता है।