गाज़ियाबाद। पीड़ित महिला ने मास को-कॉरपोरेशन एनजीओ में शिकायत कर लगाई मदद की गुहार। महिला के साथ तालिब नाम के व्यक्ति ने शादी का फर्जी पेपर तैयार कर उसके साथ 3 साल तक किया बलात्कार जब महिला ने उसके बच्चे को दिया जन्म तो महिला को छोड़कर हुआ फरार।
थाना विजयनगर क्षेत्र निवासी- पीड़ित महिला ने मास को-ऑपरेशन एनजीओ के अध्यक्ष तौसीफ हाशमी को दी गई शिकायत में उल्लेख किया है कि तालिब पुत्र ताहिर निवासी ग्राम फिटकरी थाना इंचौला जनपद मेरठ के रहने वाले व्यक्ति ने दोस्ती करके 3 साल तक उसके साथ बलात्कार तथा शारीरिक शोषण किया 5 नवंबर 2023 को पीड़ित ने एक बच्चे को जन्म दिया इसके बाद तालिब यह कहकर भाग गया कि मेरे मां-बाप बहन भाइयों ने कुरान शरीफ पर हाथ रखकर कसम दी है कि मैं तुझसे हर रिश्ता तोड़ दूं। जब पीड़ित ने कहा कि हमारी तो शादी हो गई है आप ऐसा कैसे कर सकते हो तो तालिब ने कहा यह तो मैंने 10 रुपये के स्टाम्प पर फर्जी पैपर बनवाया है और वो कागज भी वो अपने साथ ले गया। तालिब ने कहा मेरी शादी मेरे परिवार वालों ने मेरे चाचा की लड़की से तय करदी है उसी के बाद से तालिब कहीं गायब हो गया और उसके के घर वाले पीड़ित महिला को जान से मारने तथा भविष्य में तालिब से न मिलने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि तालिब के घर वाले कह रहे है अगर तालिब से मिलने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। पीड़ित के दो महीने का बच्चा 1 जनवरी 2024 को खत्म हो गया लेकिन तालिब नहीं आया पीड़ित ने 112, पर पुलिस को सूचना दी पुलिस द्वारा बच्चे का पोस्टमार्टम भी कराया गया और फिर पुलिस ने तालिब एवं उसके परिवार को इसकी सूचना दी लेकिन उसके बावजूद आज तक ना तो तालिब आया और न हीं उसका परिवार आया पीड़ित इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है। एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने बताया कि उक्त प्रकरण पर वह जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश महिला आयोग के अध्यक्ष तथा उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कराई जाएगी। जब तक की पीड़िता को इंसाफ ना मिल जाए तब तक उसकी हर सम्भव कानूनी मदद की जाएगी।