गाजियाबाद। पटेल नगर स्थित माता राजेश्वरी आश्रम में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा सुविख्यात समाजसेवी व आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज जी के ज्येष्ठ पुत्र श्री विभुजी महाराज के पुत्र श्रियांश जी का पावन जन्मोत्सव एवं 2024 नववर्ष के उपल्क्ष में एक महान सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के आत्मानुभवि शिष्य महात्मा श्री रामधनियानंद जी एवं शिष्या महात्मा दीपांजलि बाईजी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को अपने मार्मिक सत्संग प्रवचनों द्वारा समझाया कहा कि आत्मज्ञान से ही परमात्मा का अनुभव संभव है।
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्संग सुनने से ही परमात्मा के प्रति प्रेम होता है, तब ही परमात्मा को जानने की जिज्ञासा होती। पूज्य बाई जी ने कहा कि समय के महापुरुष सदगुरुदेव से आत्मज्ञान की दीक्षा मिलने पर जिज्ञासा शांत हो जाती है। आत्मज्ञान की दीक्षा लेने के बाद जो भक्त ध्यान करता है,उसे परमात्मा का अनुभव हो जाता है। इसलिए सत्संग की महिमा हमारे सद्ग्रन्थों में गायी गयी है।
इसी के साथ पूजनीय महात्मा जी का माल्यार्पण स्वागत आश्रम प्रधान के पी सिंह जी, भोपाल मित्तल जी, विनोद मित्तल जी, अवधेश मित्तल जी, चंद्रशेखर गुप्ता जी, हरनंद त्यागी जी,मूलचंद जी ने किया तथा पूजनीय बाई जी का माल्यार्पण स्वागत श्रीमती संगीता पाल ने किया।सत्संग समारोह में संस्था के प्रचारक श्री विजय जी ने भजनों द्वारा उपस्थित भक्त समुदाय को अध्यात्मज्ञान को जानने के लिए प्रेरित किया।
इस शुभ अवसर पर सभी प्रेमी भक्तों ने खूब भजन व बधाई गा कर भंडारा प्रसाद ग्रहण कर आनन्द लिया।
सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के वरिष्ठ कार्यकताओं में देशराज जी, गुरुप्रसाद जी, डालचंद जी, रामकुमार यादव जी, संजीव गुप्ता, मदन गोपाल जी, जीतेन्द्र(टीटू),धनपाल जी, रामदास जी, सुरेन्द्र पाल जी, मूलचंद सैनी जी,श्रीमती जनक प्यारी जी, श्रीमती कुसुम शर्मा जी, श्रीमती ऊषा शर्मा जी, श्रीमती बिर्जेश जी, श्रीमती रेखा शर्मा एवं यूथविंग से श्वेता शर्मा, श्वेता वशिष्ठ, मीनाक्षी यादव, रिया, मीनाक्षी सक्सेना, चांदनी यादव, शिवांग यादव, शिवेश शर्मा, पंकज सक्सेना, अंकित शर्मा, गोविंद पाल, पुल्कित मित्तल सविता यादव, प्रकाश जी, मयंक कुमार, पवन शर्मा, आदि ने सहयोग किया तथा मंच संचालन सेवादल के पद अधिकारी जगदीश कुमार जी ने किया।