गाज़ियाबाद। श्री धाम अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद स्थित पंडित देवीदीन पांडे चौक पर रामभक्तो ने चौक को फूलो से सजाकर एवं दीपक प्रज्ज्वलित करके श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अतिशय हर्ष व्यक्त किया।
अखण्ड भारत मिशन (पंजी) के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने रामभक्तो को संबोधित करते हुए कहा की हम सभी के लिए अतिशय सौभाग्य का विषय है की अयोध्या में 500 वर्षो के उपरांत रामलला का मंदिर बनते हुए हम सभी अपनी आँखो से देख पा रहे है। पंडित देवीदीन पांडे, कोठरी बंधुओं सहित हजारों-लाखों की संख्या में रामभक्तो और कारसेवकों के बलिदान के पश्चात आज यह शुभ अवसर आया है। श्री राम मंदिर का निर्माण सदियों के संघर्ष, सत्य, न्याय और धर्म की विजय का उद्घोष करता है ।
इस अवसर पर सभी राम भक्तों ने जय श्री राम के उद्घोष करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनायें दी साथ ही स्थानीय प्रशासन से पंडित देवीदीन पांडे चौक के सौन्दर्यकरण की मांग भी उठाई।