रिपोर्टर - पवन शर्मा
गाजियाबाद। संजय नगर स्थित सेक्टर-23, के एम ब्लॉक पार्क में उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में भगवान श्री राम जन्मभूमि का लगभग 500 वर्षों के रामभक्तों के बलिदान व संघर्षों के बाद 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में श्री रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
इस उपलक्ष्य में स्थानीय निवासियों ने सामूहिक रूप से प्रातः हवन, पूजा-पाठ व संध्या नृत्य का आयोजन किया। इस पुनीत अवसर पर आदरणीय पंडित जी ने पार्क का नाम 'श्रीराम जानकी पार्क 'नाम की घोषणा की। इसी कड़ी में देशभर में भी देश वासियों ने विभिन्न स्थानों पर पूजा-पाठ कर व राम नाम की रैली निकाल कर 'राम उत्सव' धुमधाम से मनाया।
देश में ही नहीं बल्कि विश्व में शाम को दीप जलाकर सभी राम भक्तों ने दीपावली पर्व मनाया साथ ही छोटे-छोटे बच्चों ने भी बम-पटाके फोड़ कर खूब आतिशबाजी कर 'राम उत्सव' का भरपूर आनन्द लिया।
कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सफल बनाने में कार्यकर्ता रिाटायर इंस्पेक्टर श्री तेजवीर सिंह पुंडीर, श्री नरेंद्र सिंह, ठाकुर विक्रम शिशोदिया, एड• श्री प्रशांत यादव, किसान मोर्चा राजनगर मंडल मंत्री श्री राकेश चौधरी, अनिल शिकरवार, रिंकू कुमार, सन्नी कुमार, प्रशांत पुंडीर, दीपक सिंह, जीतेन्द्र सिंह, श्रीमती सुमन पुंडीर, एड• शिवानी पुंडीर, श्रीमती, शिखा शिशोदिया, श्रीमती मंजू, श्रीमती रुचि शिकरवार आदि लोगों ने सहयोग किया।