गाज़ियाबाद। वरदान सेवा संस्थान द्वारा संचालित गढ़ी सिकरोड,मेरठ रोड़ स्थित वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कम खर्चे में स्वास्थ्य उपचार सुविधाएं मिल रही हैं।
पत्रकार वार्ता में हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि वरदान सेवा संस्थान के मंत्री स्व. श्री कमलेश जी ने 2015 में संस्था के सहयोगी समाजसेवियों द्वारा इस हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया था।
उन्होंने आगे कहा कि वरदान सेवा संस्थान स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी अग्रगण्य सेवा दे रहा है। प्रारम्भ में नेत्र चिकित्सा के द्वारा शुरू किया आज एक हॉस्पिटल द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए कम खर्चे में स्वास्थ्य सेवा दे रहा है।
श्री भारद्वाज ने कहा कि अन्य निजी अस्पतालों की ओपीडी में डॉक्टरों की फीस 500 से 1000 रुपए तक खर्च होता है,वहीं हमारे यहां हॉस्पिटल में केवल ओपीडी में 100 रुपए की पर्ची बनवा कर किसी भी बीमारी के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा उपचार लिया जा सकता है। इसके साथ ही सभी जांच 50 प्रतिशत की छूट पर तथा सभी सर्जरी कम से कम खर्च में हो जाती है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को पूर्ण सुविधा उपलब्ध है तथा एम्बुलेंस की भी 24 घंटे सुविधा है।
वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल व रोटरी के संयुक्त प्रयास से ब्लड बैंक सुविधा आज जनपद में नंबर वन पर है।डॉ. भारद्वाज ने अंत मे सभी से अपील करते हुए कहा कि जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और सर्जरी के लिए भटक रहे है वह परिवार कम खर्च में हॉस्पिटल की सुविधाएं ले सकते हैं क्योंकि वरदान सेवा संस्थान का यही लक्ष्य है सभी जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले।
पत्रकार वार्ता में हॉस्पिटल की व्यवस्था देखने वाले वरदान सेवा संस्थान के कार्यकर्ता श्री गजेंद्र कुमार शर्मा जी ने कहा कि वरदान सेवा संस्थान यही उद्देश्य है कि हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को सभी सुविधाएं कम से कम खर्च में मिले। मरीजों को कोई असुविधा ना हो तथा सभी को जांच में आधुनिक मशीनों द्वारा सुविधा मिले।