समउर बाजार। बिहार खुर्द (बंगला टोला) पंचायत भवन के प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत आत्म कथा का आयोजन ग्राम विकास समिति बिहार खुर्द बंगला टोला की तरफ से किया गया है। जिसमें धर्मनगरी वृन्दावन धाम से पधारे कथा वाचक पंडित आचार्य संतोष भारद्वाज जी महाराज ने कथा के पांचवे दिन भक्त समुदाय को सम्बोधित करते हुए वृन्दावन धाम से पधारे पंडित आचार्य संतोष भारद्वाज जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान का अवतार धरती पर विशेष प्रयोजन के लिए होता है। ज़ब धरती पर आसुरी प्रवृति वालों का बोल बाला बढ़ जाता है, तब भगवान भक्तों और सज्जनों की रक्षा करने के लिए भगवान शरीर धारण कर साकार रूप में आते है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्री संदीप तिवारी ने फीता काटकर आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और कथावाचक पंडित बाल व्यास संतोष भारद्वाज जी महाराज को तिलक और पुष्पहार सहित मंचासीन गायक कलाकारों का भी पटके द्वारा सम्मानित किया। कथा व्यास संतोष भारद्वाज ने पटके पहनाकर मुख्य अतिथि को आशीर्वाद दिया। गायक कलाकारों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाईयाँ गाकर सभी भक्तों को खूब नचाया। पांडाल में उपस्थित भक्तों ने मिठाईया बांटकर और नाच गाकर धूमधाम से जन्मोत्सव का आनंद लिया।
प्रवचन के दौरान पांडाल में श्रीकांत प्रजापति, हंसराज खरवार, भूट्टू राव, संजय शर्मा, रविन्द्र शर्मा, धुरन्धर चौहान, प्रिंस खरवार के अलावा सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। आरती-पूजन के साथ सायंकालीन कथा को विश्राम किया गया।