गाज़ियाबाद। गंगनहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में कार्यरत कला अध्यापक डा० अमित कुमार ने एक प्रयोगधर्मी कलाकार के रूप में अपनी पहचान बनायी है।
डॉ. अमित कुमार ने पीपल के पत्ते पर लैण्डस्केप व अन्य कलाकृति उकेरकर कला को एक नया रूप प्रदान किया है। डॉ० अमित कुमार ने पीपल के पत्ते पर चित्रांकन में पेड, झोपडी, सड़क व सुन्दर हरिपाली के द्वारा सुन्दर लैण्डस्केप को मूर्त रुप प्रदान किया है। अपने पीपल के पत्ते पर लैण्डस्केप बनाकर डॉ० अमित कुमार ने समाज को प्रकृति से जुड़े रहने व पर्यावरण को साफ व सुन्दर बनाने के लिये प्रेरित किया है। इसके अलावा इन्होने पीपल के पत्ते की झिल्ली पर हिरन का जोडा, चिडियों के चित्र, मानवाकृति, गणेश का चित्र आदि बनाये हैं।
डॉ० आर० ए० अग्रवाल के निर्देशन में पीएचडी कर चुके डा० अमित कुमार अपना नाम चित्रकला के क्षेत्र मे गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में भी दर्ज करा चुके है। डॉ अमित कुमार ने लिखने वाली चाक से मुर्तिकला, चावल राजमा, चने, सरसो के दाने, व गुलमोहर के पत्ती पर भी विभिन्न प्रकार की पेन्टिंग बना चुके हों जिसे देश के प्रमुख समाचार पत्रो ने अपने अखबार में स्थान दिया है। इनकी इस विशेष प्रयोगधर्मी कला के लिये विभिन्न संस्थाये इन्हें पुरस्कृत कर चुकी हैं।
डा० अमित कुमार अपनी कला की प्रदर्शनी देश के प्रमुख महानगरों में लगा चुके है। मोदीनगर के निकट शेरपुर गाँव निवासी डा० अमित कुमार श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में एन० सी० सी० आफिसर के पद पर रहकर एन० सी० सी० कैडिट के रूप मे आर्मी की नर्सरी को तैयार करने मे प्रयत्नशील है। जिससे की यही एन० सी० सी० केडिट भविष्य में समाज में एकता और अनुशासन को कायम कर राष्ट्र की सेवा अपनी भूमिका अदा कर सके।