मुरादनगर। सामाजिक संस्था समायू के तत्वाधान में केसीएम पब्लिक स्कूल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक विग्नेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ एवं निरोगी जीवन जीने के लिए खान-पान की आदतों में बदलाव व प्राकृतिक आहार को प्राथमिकता देना आवश्यक है। फूड एंड यू विषय पर आयोजित इस गोष्ठी में उन्होंने बताया की कंपनियों द्वारा उत्पादित चिप्स, पिज़्ज़ा, बर्गर चाऊमीन, ब्रेड, जूस, चीनी, मैदा आदि हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। सैचुरेटेड फैट वाले पदार्थ मोटापा, रक्तचाप, थायराइड, हार्ट, किडनी एवं फेफड़े संबंधी रोगों के जनक है। केमिकल, साल्ट और चीनी के अत्यधिक प्रयोग से उत्पादित डिब्बा बंद वस्तुएं प्रयोग ना करें मूंग दाल, मूंगफली, राजमा, छोले, पिस्ता, नारियल, सोया पनीर, सलाद आदि घर में बने भोजन को महत्व दें। स्वस्थ रहने के लिए मौसम के अनुसार सब्जी व फलों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हितकर है। नूडलस आदि से बचे, भोजन की अच्छी आदतें हमें अनेक बीमारियों से बचा सकती हैं, शाकाहारी बने।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रामकिशन बंधु ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की। मनीष गोयल, अमिता रानी, संस्था के सचिव अनुज निम्मी, बृजेश्वर निम्मी, ललित गुप्ता, नवनीत निम्मी तथा समस्त शिक्षक गण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।