गाज़ियाबाद,5 नवंबर।रात्रि लगभग 9:15 पर निखिल त्यागी (अध्यक्ष - शिव मंदिर राजनगर एक्सटेंशन) के साथ संजय नगर सेक्टर-23 में ठाकुर सुधाकर सिंह ने परिचित के आवास के बाहर राह चलते विवाद किया एवं जान से मारने कि धमकी दी। निखिल त्यागी ने तुरंत पूरे मामले की जानकारी मधुबन बपुधाम पुलिस को दी इस बीच पुलिस प्रशासन के बडे अधिकारियों ने पूरी कार्यवाही पर पैनी नज़र बनाये रखी और पुलिस ने प्रार्थी कि तहरीर को संज्ञान मैं लेते हूए एवं मामले कि गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही की एवं अपराधी को गिरफ़्तार कर मेडिकल कराया और प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर अपराधी को सलाख़ों के पीछे पहुँचाया। पुलिस विभाग की तत्काल कार्रवाई की प्रशंसा शिव मंदिर अध्यक्ष निखिल त्यागी ने की।
शिव मंदिर अध्यक्ष को मिली धमकी पर पुलिस के आला अधिकारियों ने की त्वरित कार्रवाई