गाज़ियाबाद। वार्ड 53 से सोमवार को रईसपुर से सदरपुर रोड़ का निर्माण कार्य पार्षद पति राजकुमार (राजू ) और वार्ड 30 से पार्षद पति श्री ओमबीर जी के अथक प्रयाशों से ये काम शुरू हो पाया है।जिसमे विशेष आभार माननीय जनरल डॉक्टर वी के सिंह जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं सांसद गाजियाबाद। सांसद और दोनों पार्षदों का वार्ड की स्थानीय जनता ने आभार प्रकट किया।
रईसपुर से सदरपुर रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जायेगा