गाज़ियाबाद। वार्ड 53 के सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली के शुभ अवसर पर एक विशेष खुशखबरी मिली है।नगर निगम की योजना द्वारा एयर कंडीशन बस वार्ड 53 चौधरी चरण सिंह चौक निकट एम ब्लॉक टेंपो स्टैंड से पुराना बस अड्डे व नए बस अड्डे होते हुए कौशांबी तक जाएगी। दीपावली से सभी क्षेत्रवासी इस सुविधा का लाभ उठाएंगे।
पार्षद सुमन चौधरी, पार्षद पति राजकुमार राजू के अथक प्रयास से सैक्टर 23 से कौशाम्बी तक बस सेवा शुरू