दिल्ली। छत्तरपुर विधान सभा के वार्ड 158 के भाटी वार्ड से निगम पार्षद श्री सुन्दर सिंह तंवर को पार्षद बने हुए लगभग एक ही वर्ष हुआ है। लेकिन इनके द्वारा क्षेत्र के विधायक श्री करतार सिंह तँवर जी के साथ मिलकर सम्पूर्ण भाटी वार्ड का चहुमुखी विकास कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया गया है। सभी क्षेत्रवासी कह रहे हैं कि ऐसा निगम पार्षद पहली बार आया है।
जिसने रात-दिन मेहनत करके सभी कार्यों में क्षेत्र को चमका दिया है। मुख्यतः निगम पार्षद श्री सुन्दर सिंह तंवर जी ने क्षेत्र में बने निगम के अस्पताल, एम.सी.डी. के सभी 11 स्कूलों का दौरा करके वहाँ की कमियों को काफी हद तक पूरा करा दिया गया।
साथ ही क्षेत्र के सभी पार्कों का सौन्दर्यकरण जारी है। सफाई का कार्य भी नियमित रूप से जारी है, अस्पताल में जच्चा-बच्चा वार्ड भी भी बन गया है। क्षेत्र में सीवर के ढक्कन, नाली इत्यादि की मरम्मत जारी है सबसे महत्वपूर्ण कार्य जो पूरी दिल्ली के भाटी वार्ड में हुआ, दिपावली से पहले स्ट्रीट लाईटें पूरे क्षेत्र में लग गयीं, जोकि अपने आप में ही एक बडी उपाधि है, जिसकी चर्चा पूरी दिल्ली में है ।