दिल्ली। पूर्वी दिल्ली खेल परिसर दिलशाद गार्डन में एक 'ऑल इंडिया ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप' द्वारा एक स्केटिंग प्रतियोगिता हुई जिसमें दिल्ली के हर्ष विहार में रहने वाले प्रजवल ने स्केटिंग में द्वतीय स्थान प्राप्त किया।
साथ ही प्रजवल को सेकंड मेडल के साथ अप्रियशन सर्टिफिकेट भी मिला। इस दौरान प्रजवाल के माता-पिता श्री बाबूराम पत्नी श्रीमती रेखा जी ने बताया कि प्रजवल अभी 10 वर्ष के हैं और वह सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में कक्षा 6th में पढ़ते हैं। बतादे कि प्रजवल ने मात्र 4 दिन ही स्केटिंग की ट्रेनिंग ली है, उसके बाद वह सिर्फ अपने घर के पास पार्क में ही प्रेक्टिस किया करता था। जिसमें स्केटिंग कोच श्री कुनाल कुमार जी ने भी उसे पूरा गाइड किया। जिनकी वजह से आज हमारे बेटे ने स्केटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इस मौके पर सभी स्थानीय वासियों ने प्रजवल को भरपूर बधाई व शुभकानाएं दी। साथ ही सुन्दर भविष्य की भी कामना की।