गाजियाबाद। स्थित संजय नगर के वार्ड 53 में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम हुआ जिसमें संजय नगर के विभिन्न जगहों पर एल ब्लॉक, एम ब्लॉक और रईसपुर में सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड के समस्त नागरिकों ने इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
कार्यक्रम के तहत पार्कों एवं सड़कों को साफ किया गया। कार्यक्रम में एक बच्चा रुद्रांश जिसने पूरे वार्ड में सड़कों पर झाड़ू लगाकर जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। इस बच्चे के द्वारा कार्य को देखते हुए लोगों ने भी अपना हाथ स्वच्छता के लिए आगे बढ़ाया।
स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार राजू पार्षद पति , राजीव धीर पार्षद प्रतिनिधि , राकेश चौधरी मंत्री किसान मोर्चा राज नगर मंडल , रविंद्र अध्यक्ष रईसपुर सेवा संस्था, धीरेंद्र रावत, आर के जैन, संजीव धीर , आनंद आर्य, प्रशांत यादव ,बिट्टू त्यागी, नरेश मलिक, संजय त्यागी,सत्येंद्र चौधरी, भरत, नरेश यादव, राजू सिंह ,कुलदीप, सुनील अत्री, अरुण पटेल, दीपेश चौहान , बैजू गोपीचंद, गोलू प्रधान, रुद्रांश धीर , अरुण सुपरवाइजर, प्रेम हेड माली, विशाल सुपरवाइजर आदि सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।