ग़ाज़ियाबाद। अब तो महिलाओं का अपने घर के आस पास टहलना भी खतरे से खाली नही है। शुक्रवार की शाम को लगभग 8:30 बजे पी ब्लॉक संजय नगर में अपने परिवार के साथ रहने वाली एक सामाजिक कार्यकर्ता दया तिवारी पत्नी श्री महेश चंद्र तिवारी जो कि शाम को खाना खाकर घर के नीचे टहल रही थी कि तभी अचानक उन पर 3 महिलाओं ने पिंकी भारद्वाज पत्नी शिवकाम भारद्वाज एचआईजी के, अल्का गुप्ता पत्नी अक्षय लाल गुप्ता पी ब्लॉक और कौसल सेंगर द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिससे दया तिवारी बुरी तरह से जख्मी हो गयी और बेहोश हो गयी।
उसके बाद राहगीरों द्वारा उन्हें निकट ही यशोदा हॉस्पिटल संजय नगर में ले जाया गया जहाँ उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें नेहरू नगर के यशोदा हॉस्पिटल आईसीयू में रेफर किया गया है अभी उनकी हालत गंभीर बनी है।
दया तिवारी जी एक बहुत ही नेक व्यक्तित्व वाली महिला है और सदैव सामाजिक कार्यो में आगे रहती है। पीड़ित दया तिवारी जी के परिवारजनों तथा उतराखंड समाज के द्वारा पुलिस चौकी का घेराव करने के बाद FIR दर्ज करा दी गयी है लेकिन अभी तक आरोपीयों पर कोई भी कार्यवाही नही हुई है। पुलिस का रवैया अभी तक बहुत ही सुस्त रहा है और कोई भी आरोपी अभी तक पकड़ा नही गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी/अपराधी पिंकी भारद्वाज द्वारा धमकी दी गयी है कि उसका कोई कुछ नही बिगड़ सकता क्योंकि उसका भाई दिल्ली पुलिस में है अब इस तरह से पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नही होने के कारण ये माना जा रहा है कि कही पुलिस में अपराधियों से मिली तो नही है।