गाज़ियाबाद। मास को ऑपरेशन एनजीओ को एक शिकायत प्राप्त हुई।अशरफ खान नाम के व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें सफदरजंग अस्पताल में 20 सितंबर को भर्ती कराया है लेकिन डॉक्टर बहुत लापरवाही कर रहे हैं।भर्ती के 12 घंटे बाद तक कोई भी डॉक्टर देखने तक नहीं आया जबकि पेशेंट की हालत बहुत गंभीर है।
उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मांस को ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने तत्काल वहां पर तैनात अधिकारियों से संपर्क कर उक्त पेशेंट का इलाज कराया तौसीफ हाशमी जी को प्राप्त शिकायत एक वरिष्ठ पत्रकार अजय द्विवेदी के माध्यम से मिली जिन्होंने बताया कि अशरफ खान निवासी- लक्सर उत्तराखंड के हैं और दिल्ली में जॉब करते हैं।उनका एक्सीडेंट दिल्ली में हो गया है जिसमें उनकी हालत बहुत गंभीर बनी हुई हैं।
उनके साथ कोई नहीं है सिवाए उनकी पत्नी के और हॉस्पिटल का स्टाफ भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है जिस पर मांस को ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने कहा हमारी संस्था आपके साथ है और हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। तौसीफ हाशमी ने सफदरजंग हॉस्पिटल के ओएसडी साहब से बात करने के लिए फोन किया लेकिन शाम होने के कारण उनसे बात नही हो पाई इसके बाद तौसीफ हाशमी ने श्रीमती पूनम धंदा जी को फोन किया जो की सफदरजंग हॉस्पिटल में मीडिया स्पोक पर्सन के पद पर तैनात हैं। पूनम जी ने एनजीओ को आश्वासन दिया कि मैं अभी वहां नहीं हूं लेकिन वहां पर तैनात स्टाफ से संपर्क कर उनकी मदद करती हूं सुबह जाकर मैं स्वम उनकी पूरी मदद करूंगी पूनम जी ने जो कहा वह कर दिखाया आज अशरफ जी का ऑपरेशन हो रहा है अब अशरफ जी को बेहतर इलाज मिल रहा है।
उनका परिवार एनजीओ एवं एनजीओ के अध्यक्ष तौसीफ हाशमी जी को दिल से धन्यवाद करते हुए लाखों दुआएं दी वही एनजीओ के अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने श्रीमती पूनम जी को धन्यवाद देते हुए अशरफ को जल्द से जल्द सेहतमंद होने की कामना की।