गाजियाबाद। आज शहर के प्रतिष्ठित एम एम एच कॉलेज में जीवितम संस्था, दिल्ली के सहयोग से महाविद्यालय के आई ए आई एस डी सेल/ कैरियर सेल द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान के निर्देशानुसार सेल के संयोजक प्रो. प्रकाश चौधरी ने फीता काटकर किया। प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान ने सभी आवेदको को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि महाविद्यालय छात्रों के उत्थान के लिए हमेशा ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता रहेगा। इस क्रम में ये दूसरा प्रयास है कि हम रोजगार मेले का आयोजन कर रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनने के भरपूर अवसर प्राप्त हो सके। प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान ने उपस्थित लाभार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए देते हुए कहा कि महाविद्यालय अपने छात्रों के कौशल विकास और रोजगार के लिए एम एम एच कैरियर सेल के माध्यम से लगातार कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
प्रातः 11बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चले कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के संदर्भ में कैरियर सेल के संयोजक प्रो. प्रकाश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों द्वारा पंजीकरण कराया गया था जिनके चयन के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन (आभासी माध्यम) से साक्षात्कार किया गया। रोजगार मेले में शामिल प्रमुख कंपनियों मे जीवितम संस्था, जे एम फाइनेंशियल, आई सी आई सी आई डायरेक्ट, बजाज कैपिटल, जस्ट डायल आदि रहीं । उपरोक्त के अतिरिक्त जीवितम पोर्टल पर भी अनेक आवेदको का पंजीकरण भी किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने में जीवितम संस्था से सादत साहेब, समीर खान, सचिन, अर्पित, अपर्णा; और ऋचा संगठन से मानसी शर्मा, जुबैर शाह का योगदान रहा। महाविद्यालय के सेल के 15 छात्र वॉलंटियर्स ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कैरियर सेल के सदस्य प्रो सीमा कोहली एवम डॉ हेमेंद्र कुमार के साथ साथ महाविद्यालय के डॉ शैलेंद्र गंगवार, डॉ श्वेता शौरी, बीसीए विभाग, प्रो. कामना यादव, प्रो. अनिल गोविंदन, डॉ सुभाषिनी शर्मा आदि ने कार्यक्रम में अपना अमूल्य सहयोग दिया। आज आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 61 छात्र छात्राओं का चयन किया गया।
प्रो. प्रकाश चौधरी
संयोजक
उद्योग अकादमी एकीकरण और कौशल विकास प्रकोष्ठ (IAISDC).
मोबाइल न. 9717833550