गाज़ियाबाद। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। 35 यूपी बी एन एन०सी० सी० के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा के आदेशानुसार वह एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर पी दहिया के निर्देशन में एन०सी०सी केडिट द्वारा एक स्वच्छ भारत अभियान जागरुकता रैली निकाली गई।
रेली को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तथा विद्यालय में झाडू लगाकर सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भारत अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। रेली श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर से चलकर रावली रोड, मेन बाजार, पड़ाव, जीटी रोड होते हुए गंगा नहर पर समाप्त हुई। रेली में समाज के लोगों को जागरुक करने के लिए एन०सी०सी० कैडेट ने "बच्चे बूढ़े सबका है कहना" गंदगी को है दूर भगाना" "जहां है सफाई" "वही है पढ़ाई" दिल से "हमने यह ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है" आदि नारे लगाएं रेली एन०सी०सी० ऑफिसर डॉ० अमित कुमार ने निर्देशन में संपन्न हुई। तथा जगह-जगह पर रुक कर डॉ० अमित कुमार ने एन०सी०सी० कैडेट के साथ समाज के लोगों से अपने घर के आस-पास गली मोहल्ले में अपने शहर को साफ स्वच्छ रखने की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार एन०सी०सी० ऑफिसर डॉ० अमित कुमार ,श्रीमती कल्पना आनंद , रविंद्र कुमार, अखिलेश कुमार ,राज कुमार ,संजीव कुमार , रोबिन कुमार ,सुनील यादव ,पुलकित अग्रवाल , सेस प्रताप सिंह ,सुनील कुमार शर्मा , सौदान सिंह , राम कुमार ,प्रमोद कुमार, मोहम्मद अशफाक ,शिव कुमार ,सुमित कुमार ,रिंकेश, ताज मोहम्मद ,सचिन कुमार, विकास त्यागी ,वेद प्रकाश श्रीमती हेमलता शर्मा ,रीना, जयंती मठपाल ,शिखा चौधरी, कुसुम बरनवाल ,मीनू त्यागी ,नीलम शर्मा ,वर्षा, रितिका सिंह, चंदा यादव, वी के द्विवेदी जी ,दिनेश बाबूजी, राजेश ,दयाचंद राजवीर ,नगेंद्र व शोभा उपस्थित थे।