गाजियाबाद। स्थित संजय नगर के एम ब्लॉक में एकनाथेश्वर शिव मन्दिर में भगवान श्री कृष्ण की छठी पर्व का आयोजन किया गया।
जिसमें छठी पर्व के शुभ अवसर पर महिला श्रद्धालुओं ने स्वंम ही कड़ी चावल बना कर सभी कृष्ण भक्तों को कड़ी चावल का प्रसाद मन्दिर के पंडित जी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को वितरण किया। तथा इस मौके पर मंदिर परिसर में आए मुख्य अतिथि पूर्व चैयरमैन बागपत व वरिष्ठ समाजसेवी श्री के• पी• यादव जी तथा वार्ड 53 से पार्षद पति श्री राजकुमार (राजू) जी ने छठी पर्व की जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज हमारे सनातन धर्म की संस्कृति को ध्यान रखते हुए ये सुंदर कार्यक्रम किया जा रहा है तथा भविष्य में आने वाली युवा पीढ़ी के लिए ये जानना बहुत आवश्यक है कि सनातन धर्म और भगवान श्री कृष्ण की छटी का क्या महत्त्व है। इसी कड़ी में उन्होंने बताया की हमारे संजय नगर के सभी निवासियों ने भी इस सुन्दर कार्यक्रम में बखूबी सहयोग किया है, जिनका हम हृदय से आभार प्रकट कर धन्यवाद देते हैं। इसी के साथ पार्षद पति ने भी अपने विचार रखे व सभी का धन्यवाद किया।
तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रशांत यादव, वरिष्ठ बीजेपी नेता श्री राजेंद्र सिंह, युवा मोर्चा मंत्री श्री राकेश चौधरी, श्री विमल मिश्रा, श्री बैजू पंडित, श्री राजीव धीर, श्री कैलाश सहित कॉलोनी वासी व अन्य गणमान्य लोगो ने योग दान दिया।