गाज़ियाबाद। जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन पाम रिजॉर्ट सोसायटी में पाम कल्चरल ग्रुप द्वारा बड़े ही भव्यता के साथ मनाया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने धर्म लाभ लिया और बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
सांसद अनिल अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर उदबोधन दिया और कृष्ण जन्माष्टमी की विशेष्ताएं और महत्व को बताया साथ ही हांडी टीम को सम्मानित किया। दही हांडी टीम अंकित बेलवाल, मीत तारिका, अक्षत, हार्दिक, दीपक मूलचंदानी आदि को शील्ड देकर इश्मित चड्ढा, मन्नू आनंद, रवि कुमार ने उत्साहवर्धन किया। सांसद डॉक्टर अनिल अग्रवाल जी का सम्मान अश्वनी शर्मा, गौरव बिश्नोई और सभी पीसीजी सदस्यों ने किया. विभिन्न भोजन, कपड़े, सजावटी, स्वास्थ्य आदि संबंधित स्टॉल कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए जिसमें काफी चहल पहल रही. बच्चों के लिए झूलो कि विशेष व्यवस्था की गई जो बच्चों को बहुत अच्छी लगी।शंपा दास द्वारा बच्चों को जन्माष्टमी महोत्सव पर विभिन्न झांकियां बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया और सम्पूर्ण कार्यक्रम में सहयोग दिया।
मंच संचालन सचिन शर्मा, ज्योति तोमर द्वारा किया गया वहीं फोटोग्राफी की टीम का नेतृत्व संदीप शर्मा और हर मस्तक तिलक का नेत्रत्व संयुक्त रूप से सुशील जयसिंह, धर्मेन्द्र पटेल ने किया। सोनम शर्मा, वेदप्रकाश, मुकेश गौड़, मोहित चोपड़ा, दीपा शर्मा, रेखा कौशिक, प्रीति त्यागी, राशि चड्ढा, आशीष जैन द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष सार्थक प्रयास किये गये एवं सभी बच्चों को उनके प्रदर्शन के लिए पदक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में महेंद्र भाटिया, रेखा कौशिक और पूरी पीसीजी टीम ने सभी का आभार व्यक्त किया।