गाजियाबाद। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कॉलेज की मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी गंभीर सिंह, विशिष्ट अतिथि जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक चेयरमैन जे के गौड व रोजबेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह ने किया।
अपर जिला अधिकारी गंभीर सिंह ने कक्षा 9 व कक्षा 11 में अव्वल रहने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही उन्हें इस वर्ष होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त करने की शुभकामनाएं दीं। साथ ही समारोह के लिए कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ विभा चौहान को बधाई दी और कहा कि इससे कॉलेज की छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी। विशिष्ट अतिथि जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक चेयरमैन जे के गौड व रोजबेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को अच्छा करके दिखाने की प्रेरणा मिलती है। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ विभा चौहान ने सभी का स्वागत किया।