गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन, जो कि गाजियाबाद के एक महत्वपूर्ण नगर के रूप में विकसित हो रहा है, जिसकी आबादी 1.5 लाख के करीब पहुंच चुकी है, और राजनगर एक्सटेंशन राजस्व का एक बड़ा स्रोत भी है लेकिन इस सब के बावजूद राजनगर एक्सटेंशन की उपेक्षा हमेशा से होती रही है, निगम और जीडीए ने तो राजनगर एक्सटेंसन को हाशिये पर रखा ही था लेकिन अब शायद राजनगर एक्सटेंसन सिर्फ टैक्स देने की मशीन बन कर रह गया है।
राजनगर एक्सटेंशन रेजिडेंट्स फोरम से अश्वनी शर्मा और निखिल त्यागी (अध्यक्ष शिव मंदिर) द्वारा इस विषय को लेकर एक बैठक पाम रिज़ॉर्ट मे रखी गई जिसमें राजनगर एक्सटेंशन के प्रतिष्ठित निवासियों ने भाग लिया और एक आवाज़ मे रैपिड रेल स्टेशन का नाम राजनगर एक्सटेंशन के नाम पर रखने की मांग रखने पर पुर जोर सहमति दी।
मीटिंग मे उपस्थित राज नगर एक्सटेंशन के निवासियों का कहना है की, हमारे परिसर में इतनी बड़ी आबादी और टैक्स का बड़ा स्रोत होने के बावजूद भी यह दुखद है कि हमारे स्टेशन का नाम गुलधर रखने का विचार किया जा रहा है, जो कि तकनीकी रूप से सही नहीं लगता है और जो कि राजनगर एक्सटेंशन के प्रति उदासीन रवैया एवं अनदेखी कि तरफ़ इसारा करता है। राज नगर एक्सटेंशन के निवासियों का मानना है कि स्टेशन का नाम उनके परिसर की पहचान को दरकिनार कर सकता है। नागरीक संगठनों के प्रतिष्ठित सदस्यों ने बताया कि वे सरकार से यह अपील कर रहे हैं कि वे नामकरण में विचारशीलता दिखाएं और रैपिड रेल स्टेशन का नाम राजनगर एक्सटेंशन रखा जाए, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित अश्वनी शर्मा (समाज विचारक) और निखिल त्यागी (अध्यक्ष शिव मंदिर, राज नगर एक्सटेंशन) ने कहा की रैपिड रेल स्टेशन का नामकरण बड़ी ही लापरवाही से हुआ लगता है और राजनगर एक्सटेंसन रेजिडेंट्स फोरम इस मुद्दे को संबन्धित अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों तक ले कर जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से रितेश शर्मा (आशियाना) अमित चौधरी (आशियाना) धर्मेंद्र पटेल (पाम रिसोर्ट), शम्पा दास (पाम रिसोर्ट) अभिषेक मेहता (फार्च्यून रेजीडेंसी ) मुकेश गौर (पाम रिसोर्ट) योगेश शर्मा, रविंदर त्यागी (पाम रिसोर्ट) संजय तारिका (पाम रिसोर्ट) रामकुमार उपाधय (ज्योति सुपर विलेज) धर्मेंद्र त्यागी (गुलमोहर) आदि मौजुद रहे।