गाज़ियाबाद। एम ब्लॉक सेक्टर 23, में संजय नगर रईसपुर गांव के सामने राणा अपार्टमेंट स्थित 'इंटरलॉकिंग टाइल्स' का नवनिर्मित कार्य का शुभारम्भ क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि श्री राजकुमार (राजू) एवं श्री क्षेत्रीय सम्मानित नागरिकों द्वारा किया गया।
जिसमें नारियल तोडकर श्री सुशील राणा जी ने कार्य को आगे बढ़ाया। इस मौके पर सभी को लड्डुओं से एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। इसी के साथ पार्षद पति श्री राजकुमार जी ने बताया कि उनके वार्ड- 53 द्वारा वर्तमान में चार-पांच कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। और आगे भी जनहित में ऐसे ही कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने महापौर श्रीमती सुनीता दयाल जी और नगर आयुक्त जी को भी धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में श्री पवन चौधरी, श्री मोहित शर्मा, श्री मनीष गौतम, श्री रामवीर सिंह, शूटिंग कोच श्री सचिन वालियान, श्री सुशील राणा, राजनगर मंडल से किसान मोर्चा मंत्री श्री राकेश चौधरी, एडवोकेट कुलदीप चौधरी, श्री प्रशांत यादव, श्री सुरेंद्र चौधरी, श्री राजीव इस अवसर पर धीर, श्री राजेंद्र सिंह, श्री भरत दास, श्री विमल मिश्रा, श्री विदुर चौधरी, श्री नकुल चौधरी, रईसपुर सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री रविंदर चौधरी, श्री बैज शर्मा, कप्तान श्री नरेश पाल सिंह उपस्थित रहे।