गाजियाबाद । महात्मा गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। हिंदी के सुप्रसिद्ध रचनाकार नागेंद्र त्रिपाठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । उन्होंने ध्वजारोहण कर सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता हमें क्रांतिकारियों के बलिदान के फलस्वरूप मिली है इसे अक्षुण्ण रखना सभी भारतीयों का पुनीत कर्तव्य है। खुदीराम बोस, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, राजगुरु, सुखदेव व भगत सिंह जैसे क्रांतिवीरों ने हंसते हंसते फांसी के फंदे को गले लगाया। उनके इस बलिदान को हमें किसी भी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाने देना है।
उन्होंने अपने उद्बोधन में सर्वधर्म समभाव, स्वावलंबन, भ्रष्टाचार उन्मूलन, आतंकवाद जैसी समस्याओं की समाप्ति,एवं सामाजिक एकता के ताने-बाने को मजबूत करने के उपायों पर बल दिया और जोर देकर कहा कि निकट भविष्य में भारत फिर से विश्व गुरु बनकर उभरेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने मेंकार्यवाहक प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह,अरुण कुमार,अजय पांडे,कृपा शंकर यादव,नरेंद्र सिंह,छेदी राम आदि का योगदान सराहनीय रहा।