गाजियाबाद। थाना वेव सिटी के गांव निवासी शाहपुर बम्हेटा में छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव के घर पर दो दिन पूर्व रात दो युवकों ने अकारण फायरिंग की। घटना के संबंध में थाना वेव सिटी में गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। इस मामले में अभी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
शाहपुर बम्हेटा निवासी छोटे नरसिंहानंद अनिल यादव द्वारा थाना वेव सिटी में करायी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 अगस्त की देर रात लगभग 11.00 बजे रात्रि वे अपने घर जा रहा थे। तभी घर से लगभग 200 मीटर पहले गाँव के ही रहने वाले एक लड़के ने उनकी गाड़ी रुकवाकर बताया कि उनके घर के बाहर दो लड़के गोली चला रहे है। यह जानकर जब वे घर के पास पहुंचकर उन्होंने अपने पड़ोसी को बुलाया। यदि बीच उनका छोटा बेटा भी दरवाजा खोल कर बाहर आ गया । अनिल यादव के बेटे और पडौसी ने उन्हें बताया कि गोली चलाने वालो में गांव का ही सोहित उर्फ भोला पुत्र स्वर्गीय नरेश यादव भी था। तभी आरोपी भोला उनका पीछा करते हुए उनकी गाडी के पीछे आ गया। यह देखकर अचानक उनका बेटा चिल्लाया कि वही गोली वाला है। तब भोला को अनिल यादव के सरकारी गनर, जो उस समय गाडी के बाहर खड़ा था, उसने भोला को पकड़ने की कोशिश की, तो वह मोटर साईकिल को दौड़ा कर भाग गया। यह घटना उनके घर के बाहर सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी है।
अनिल यादव का कहना है कि घटना के बाद
उनका परिवार काफी भयभीय व काफी डरा हुआ है। आरोपी युवक आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। वे कभी भी उनके और उसके परिवार के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। उधर वेव सिटी पुलिस का कहना है कि नामजद आरोपी भोला को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।