गाज़ियाबाद।आज केडब्ल्यू सृष्टि के रेजीडेंट्स द्वारा बिजली कटौती के विरोध में मेन गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। पिछले तीन दिन से सोसाइटी मे इंटरनल फ़ाल्ट के कारण ट्रांसफोर्मर एवं अन्य विधयुत उपकरण फुंक गए है। जिसके कारण पूरी सोसाइटी की बिजली व्यवस्था भंग हो गई थी।
मैंटेनेंस टीम द्वारा परसो रात्रि को तीन टावर (ए,बी & सी) की लाइट जोड़ दी गई थी तथा आठ टावर की बिजली परसों से आज सुबह तक बाधित थी, आज सुबह चार टावर (ई,आई,एच & के) की लाइट आज सुबह सुचारु की गई लेकिन टावर (जे,एफ़,जी & डी) की लाइट सुचारु नहीं हो पाई है, जिसके कारण सोसाइटी के निवासियों मे भारी रोष व्याप्त है।
सोसाइटी के मैंटेनेंस का प्रबंधन के. डबल्यू. सृष्टि के प्रमोटर द्वारा किया जा रहा है, प्रमोटर की लापरवाही के कारण सोसाइटी मे अनेक अव्यवस्थाएं फैली हुई है। सोसाइटी के गलत प्रबंधन के कारण इस सड़ी हुई गर्मी मे सोसाइटी के रेजीडेंट्स बेहाल है।