गाजियाबाद, 11 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में नेहरू युवती मण्डल अमरला के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के समापन वर्ष के अवसर पर मेरी मांटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन आदर्श जनता इंटर कॉलेज , फरीदनगर में किया गया ।
कार्यक्रम में बच्चो ने इस कार्यक्रम के महत्व पर अपने अपने विचार रखे तथा बहादुर स्वतंत्रता सेनानियो और उन वीरो के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया स्वतंत्रता के संग्राम में ऐसे भी वीरों का योगदान रहा है जिनका इतिहास में नाम नही है ऐसे वीरों को हैं शत शत प्रणाम करते है । इसके बाद सभी बच्चो ने पौधा रोपण किया । कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह तोमर, प्रमोद कुमार, काजल डागर, रूप चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम का संयोजन कोमल कुमारी, अध्यक्ष नेहरू युवती मंडल, अमारला ने किया ।