ग़ाज़ियाबाद। देहातीवुड की नई बनने जा रही फिल्म तेरा दर्द, मेरा दर्द की शूटिंग शास्त्री नगर स्थित एक घर में चल रही है। फिल्म की कहानी के बारे में अभिनेता, निर्देशक सुरेंद्र हीनवार ने बताया कि यह एक ऐसे कहानीकार की कहानी है जो पिछले तीन साल से मानसिक स्थिति खो बैठा है, एक खाना बनाने आने वाली महिला से उसके जीवन में क्या क्या घटना चक्र होते हैं कि वो उसकी जीवन साथी बन जाती है ये सब कैसे होता है ये सब फिल्म देखने पर पता चलेगा, फिल्म के कलाकार हैं। सुरेंद्र हीनवार, गायत्री सिंह, सुनील कश्यप, कहानी, संवाद व निर्देशन की कमान वह खुद संभाल रहे हैं।
देहातीवुड की नई बनने जा रही फिल्म तेरा दर्द, मेरा दर्द की शूटिंग