गाज़ियाबाद। भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन का त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है।
इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है, रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है।
रक्षाबंधन के दिन बहने भगवान से अपने भाईयों की तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना करती है। मेरी भगवान से प्राथर्ना है कि मेरे भाई सदैव स्वस्थ एवम प्रसन्न रहते हुये प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे रक्षाबंधन के त्योहार की भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं।