पार्षद प्रमोश यादव के घर पंचायत करके गंगाजल उठा कर अंतिम सांस तक संघर्ष की लिये तैयार हुए सभी ग्रामवासी
गाज़ियाबाद। बम्हेटा में पार्षद प्रमोश यादव के घर पर हुई पंचायत में बड़ी संख्या में गांव वासी इकट्ठे हुए और गंगाजल उठाकर अपने सारे मतभेद भुला कर बेटियों के सम्मान के लिये अंतिम सांस तक लड़ने का निश्चय किया गया।
पंचायत में यह भी तय किया गया कि कल सोमवार 28 अगस्त 2023 को पीड़ित छात्राये अपने रक्त से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को पत्र लिख पूरे प्रकरण से अवगत कराएगी और यह पत्र स्वयं अपने हाथ से योगी जी को देगी।कल ही पत्र की कॉपी महामहिम राष्ट्रपति जी, माननीय प्रधानमंत्री जी, केंद्रीय गृहमंत्री जी, महिला आयोग,मानवाधिकार आयोग सहित उच्चतम न्यायलय के मुख्य न्यायधीश जी को भेज दी जाएगी।
अगर तब भी न्याय नहीं मिलता तो अंतिम संघर्ष के लिए तैयारी की जाएगी।आज इस मौके पर बुजुर्गो में महेश यादव,धर्मवीर भगत जी,चतरपाल सिंह,जगत सिंह,हरशरण सिंह,कृष्ण वर्मा,चरण सिंह यादव,विक्रम यादव,अशोक यादव,रमेश यादव,जयवीर पहलवान, खलीफा बिरम,सुदेश यादव,उदय वीर यादव,सुधीर यादव,सलेक यादव आदि भारी संख्या में मौजूद रहे।