नई दिल्ली। नजफगढ़ पंडवाला के श्री हंसनगर कॉलोनी के हंसनगर आश्रम में 'मेरी माटी मेरा देश' को लेकर एक कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा व मानव उत्थान सेवा समिति - श्री हंसनगर आश्रम संस्था के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक हरगोविंद आर्या, छावला वार्ड जिसमे ITBP के लगभग 50 जवान मौजुद रहे, इंस्पेक्टर बिजेंद्र मलिक, माय लाल सहित श्री हंसनगर आश्रम संस्था के वरिष्ठ महात्मा ज्ञानशब्दानंद जी, रमणिक भाई, हंसनगर कॉलोनी वेल्फेयर सोसाइटी से वेदप्रकाश शर्मा, रामचंद्र, मदनपाल आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रगान हुआ। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्र के लोगों समेत बच्चो ने सभी ने भारत माता की जय के नारे लगे मानो देशभक्ति की भावना जागृत व प्रवल अधिक वेग से बह रही हैं।
साथ ही माता अमृता जी के जन्मोत्सव के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाई।