नजफगढ़/पंडवाला कलां। श्री हंस नगर आश्रम ट्रस्ट की तरफ से श्री हंस नगर कॉलोनी पंडवाला कलां नजफगढ़ स्थित श्री हंस नगर आश्रम में समिति द्वारा अनेक सामाजिक कार्य किए गए। क्षेत्रीय लोगों ने इस निःस्वार्थ सेवा कार्य से भरपूर लाभ उठाया।
राष्ट्रीय पर्व 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री हंस नगर आश्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु श्री सतपाल महाराज ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मानव सेवा दल के स्वयं सेवकों द्वारा पीटी परेड के साथ महाराज जी को सलामी दी गयी। पीटी परेड में दौरान श्री विभु जी और श्री सुयश जी के सुपुत्र श्रीयांस और अयांश की सद्भावना टोली ने भी सम्मिलित होकर सलामी दी। परेड में श्री महाराज जी के परिवार के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ध्वजारोहण के समय उपस्थित सभी लोगों ने सम्मान पूर्वक राष्ट्रगान गाकर तिरंगे का शान बढ़ाया।
श्री हंस नगर आश्रम ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी ध्वजा रोहण कार्यक्रम के साथ पीटी परेड, निःशुल्क वृहद भंडारा, चिकित्सा शिविर, प्याऊ, आध्यात्मिक एवं वैचारिक क्रांति पर संगोष्ठी जैसे अनेक सामाजिक कार्य किये गए। समिति समय-समय वृक्षारोपण, साहित्य वितरण, बच्चों में बौद्धिक और शारीरिक विकास हेतु खेलकूद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, स्वच्छता अभियान, समाज में जागरूकता के लिए नशा उन्मूलन जैसे अनेक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करती आ रही है।
हजारों की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर क्षेत्रीय लोगों ने भरपूर लाभ उठाया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल जी महाराज, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत, श्री विभु जी, श्री सुयश जी, श्रीमती आराध्या जी, श्रीमती मोहिना जी और विशिष्ट अतिथि 360 गावों के प्रधान श्री सुरेंद्र सिंह सोलंकी, चौधरी श्री राजपाल नंबरदार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने मंत्री श्री सतपाल जी महाराज को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथिगणों का स्वागत किया और अमूल्य समय देने के लिए उनका आभार जताया।