नईदिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी 7 अगस्त दिन सोमवार को अपराह्न 3 बजे से कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित की गई है । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय आधिकारिता राज्यमंत्री मा .रामदास आठवले जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 25 सदस्यीय रिपब्लिकन वर्किग कमेटी का गठन किया जाएगा। वही संगठन विस्तार देने के लिए पूरे देश में वृहद स्तर पर सदस्यता अभियान की विस्तृत रणनीति भी तय की जाएगी । इसके साथ ही आने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा ।इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, समस्त प्रदेशों के प्रभारी एवं अध्यक्ष सहित समस्त मोर्चों, फ्रंटल संगठनों के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे।