गाज़ियाबाद। पाम रिजोर्टस सोसाइटी, राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित एक परिचयात्मक बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ सुमन कुमार ने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना से लेकर आज तक निरंतर हिन्दू समाज के संगठन का कार्य कर रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क में आना हम सभी के लिए अतिशय सौभाग्य का विषय है। राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है।राष्ट्र सुरक्षित रहेगा तभी हमारा धर्म सुरक्षित रहेगा। अपने जन्म भूमि, पितृ भूमि , भारत भूमि को राष्ट्र विरोधी शक्तियो से बचाए रखने के लिए नवयुवकों को आगे आना होगा। विशेष रूप से नवयुवकों का आह्वान करते हुए डॉ सुमन कुमार ने कहा की हमारे पूर्वजों का इतिहास वैभवशाली रहा है किन्तु आजादी एवं विभाजन कालखंड ने हमारे स्वर्णिम अतीत को मलिन कर दिया है । हम नवयुवकों के माध्यम से सनातन संस्कृति का जयगान समूचे विश्व में करना चाहते हैं इसलिए नवयुवक अपने दायित्व का बोध करे , संगठित रहे एवं राष्ट्र कार्य के लिए आगे आएं।
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी अश्विनी शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से राष्ट्रीय कवि वैभव शर्मा, संदीप शर्मा , अमित शर्मा, अभिषेक मैत्रेय, अभिषेक शर्मा, राजकुमार मिश्रा, इन्द्रपाल गुप्ता, पवन योगी, निखिल त्यागी, मुकेश गौड़,कमलेश रतूड़ी, शंकर दत्त पांडे, महेन्द्र भाटिया, हर्षवर्धन त्यागी,पवन त्यागी, इच्छा राम पांडे, यूएन मिश्रा, मुकेश गौड़,रेखा कौशिक, शंपा दास, शालिनी, संगीता, वंदना शर्मा विकास गुप्ता,सुधांशु आदि उपस्थित रहे।