मुरादनगर। सरकार द्वारा नियमित विद्युत आपूर्ति के आदेश के बावजूद भीषण गर्मी के इस मौसम में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की कथित लापरवाही के चलते रात रात भर विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। जिससे क्षेत्रवासियों का जीना दूभर हो गया है।
नगर में ट्रांसफार्मर के खराब रख रखाव तथा अधिकांश जर्जर हो चुकी लाइनों के चलते रोजाना कहीं ना कहीं फाल्ट होता रहता है। जिसके कारण रात रात भर लाइट गायब रहती है। लोगो का कहना है कि विजय मंडी के बाहर लगे ट्रांसफार्मर पर लगी लीड और फ्यूज वायर जर्जर हो चुके है, जिनमे पिछले एक वर्ष से अधिक समय से कभी भी फाल्ट हो जाता है। विद्युत कर्मियों की लापरवाही का आलम यह है कि कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर में कनेक्शन के लिए जुगाड़ किये गए है, जिससे लीड गर्म हो जाती हैं तथा ट्रांसफार्मर से अधिकांश तेल रिसता रहता है। ट्रांसफॉर्मर खराबी के चलते लाइन कई कई घंटे के लिए बंद कर दी जाती है।
बिजली के पोल पर तारो का आलम यह कि छोटे छोटे जोड़ देखे जा सकते है, जिनमे कभी चिंगारी छूट जाती है और फाल्ट हो जाता है। वोल्टेज कम या ज्यादा आ जाने के कारण घरेलू विद्युत उपकरण खराब हो जाते है। बिजली आपूर्ति न होने के कारण लोगों का दिन का चैन व रात की नींद उड़ गई है तथा घरों में पानी की किल्लत बढ़ रही है। बिजली बंद होने पर यहां विद्युत उपस्थान पर तैनात कर्मचारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते। विभाग के जेई तार व अन्य उपकरण की आपूर्ति न होने की बात कर पल्ला झाड़ लेते है। सरकार द्वारा नियमित विद्युत आपूर्ति का आश्वासन दिया जाता है लेकिन स्थानीय स्तर पर लाइनों के रखरखाव आदि में लापरवाही बरती जाने के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही है। नगर वासियों ने मांग की है की विभिन्न स्थानों पर जर्जर विद्युत लाइनों को तुरंत बदला जाए। साथ ही ट्रांसफार्मर की उचित देखरेख कराई जाए ताकि नगर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके।