रोजबेल पब्लिक स्कूल में कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गाजियाबाद। विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में बुधवार को कारगिल के शहीदों को याद किया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बच्चों ने शहीदों के बताए मार्ग पर चलने व देश की एकता-अखंडता को मजबूत करने का संकल्प भी लिया। प्रतियोगिता में कक्षा 7 की छात्रा कीर्ति कुशवाहा ने बाजी मारी। 


स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश के जवानों कारगिल युद्ध में अपनी जान दे दी मगर देश पर कोई आंच नहीं आने दी। उन्होंने अपनी वीरता से दुश्मन देश के छक्के छुडाकर उसे घुटनों पर आने को मजबूर कर दिया है। सीमा पर तैनात जवानों के कारण ही हम सब सुरक्षित हैं। अतः हम सबका कर्त्तव्य भी है कि हम आपसी एकता व भाईचारे को मजबूत करते हुए देश को मजबूत करें। कारगिल के शहीदों के प्रति यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।