मुरादनगर। गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार एवं एनसीसी ऑफिसर डॉ अमित कुमार ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया ।
विद्यालय के 22 एनसीसी कैडेट ने लगभग 50 फलदार व फूलदार पेड़ लगाएं |एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि एनसीसी कैडेट ने आम ,अमरूद ,पीपल ,आंवला ,नीम ,जामुन ,गुलमोहर आदि के फूलों व फलों के वृक्ष लगाए।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने सभी एनसीसी कैडेट को संबोधित किया तथा बताया कि वृक्ष लगाना हमारे पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक एनसीसी कैडेट को अपने घर के आस-पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तभी हमारा वातावरण हरा भरा रह सकता है तथा हम अब आने वाली पीढ़ी को एक हरियाली का माहौल दे पाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार श्रीमती कल्पना आनंद एनसीसी ऑफिसर व कला अध्यापक डॉ अमित कुमार ,रविंद्र कुमार ,राज कुमार ,अखिलेश, संजीव शर्मा ,सुनील यादव ,रोबिन, पुलकित अग्रवाल , शेष प्रताप सिंह ,श्री सौदान सिंह सुनील शर्मा ,प्रमोद कुमार, राम कुमार ,सुमित कुमार, शिव कुमार ,मोहम्मद अशफाक ,ताज मोहम्मद, सचिन कुमार ,रिंकेश ,विकास त्यागी ,जयंती मठपाल , डॉक्टर पारुल अग्रवाल ,शिखा चौधरी ,कुसुम वर्णवाल ,रीना हेमलता ,शर्मा ,मीनू त्यागी वर्षा ,नीलम शर्मा ,दिनेश बाबू जी ,दयाचंद ,राजेश ,नगेंद्र, आदि अध्यापक गण व कर्मचारी गण उपस्थित थे।