गाजियाबाद। गुलधर गांव के गेट के सामने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ शिविर लगाया गया है। जिसकी अनुमति कमीशन गाजियाबाद व नगर-निगम से लीगई है, तथा शिव शक्ति कांवड़ सेवा संघ श्री रामेश्वरम शिव मंदिर रहीसपुर गांव के सौजन्य से गुलधर गांव के गेट पर 13वां विशाल कांवड़ भंडारे का शिविर लगाया गया है।
जहां हरिद्वार से आये हुए सभी कावंडियो भोलो को निशुल्क चिकित्सा, रहना, खाना, पीना तथा खड़ी कांवड़ रखने की सेवा निशुल्क हैं इस अवसर पर पर सतेन्द्र चौधरी, सुनील खुटेल, टींकू, नरेन्द्र शर्मा, पीकू पंडित जी, भगत जी, तथा पूर्व विधायक प्रत्याशी ललित मोहन त्यागी आदि सदस्यों की उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन किया गया।