गाज़ियाबाद। धर्म के छेत्र में नारायण गिरी जी का योगदान वन्दनीय । गजपृस्थ स्थित पौराणिक सिद्ध स्थल दूदेश्वर नाथ मठ पहुँच कर समाजसेवी व एम डी एस आर जी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सौरभ यादव ने महंत श्री नारायण गिरी जी का राष्ट्रीय अध्यक्ष संत मंडल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनने पर उनको माला पटका पहनाकर बधाई दी व आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दोरान सौरभ यादव के साथ उनके साथी पूर्व पार्षद प्रत्याशी पिंटु यादव व युवा रोहित यादव भी मोजूद रहे।
धर्म के क्षेत्र में नारायण गिरी जी का योगदान वन्दनीय