मेरठ। उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन मेरठ में सांस्कृति रिसोर्ट में आयोजित किया गया जिसमे संगठन को और मजबूत करने और और दस्तावेज लेखक के सामने आने वाली समस्याओं पर सरकार से वार्ता कर समाधान करने पर जोर दिया गया व भविष्य की योजना तथा एसोशिएशन के आगामी चुनाव पर गंभीर चर्चा और निर्णय लिए गए ।
जिसमे उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एसोसिएशन तहसील लोनी से अध्यक्ष दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष चन्द, सचिव हाजी सरफराज अहमद , सहसचिव संदीप बंसल, सांस्कृतिक सचिव नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अब्दुल समद, उपकोषाध्यक्ष सतेंद्रपाल, वरीसुद्दीन सदस्य, अजब सिंह सदस्य, रतिराम आदि उपस्थित हुए। मेरठ अधिवेशन की अध्यक्षता प्रदेश उपाधयक्ष खुर्शीद अनवर साहब ने की उत्तर प्रदेश के भिन्न भिन्न जिलों से दस्तावेज लेखक उपस्थित रहे । सभा को तुलसी दास जी, वी के सक्सेना, संगठन मंत्री मनोज कुमार कुराली जी ने भी संबोधित किया तथा मेरठ इकाई अध्यक्ष संजय गुप्ता जी को सम्मेलन का आयोजन करने पर सभी लोगों द्वारा बधाई दी गई।