गाजियाबाद। आरडीसी स्थित आकाश बायजूस गाजियाबाद में गुरूवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में नीट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले सेंटर के छात्र-छात्राओं को बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं को संस्थान के डिप्टी जनरल मैनेजर भूपेंद्र चौधरी ने सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता में उनकी मेहनत के अलावा उनके माता-पिता व शिक्षकों का अहम योगदान होता है। छात्र-छात्राओं ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिंदगी का पहला पडाव पूरा कर लिया है। अब उनकी असली परीक्षा व उनका असली संघर्ष अब शुरू होगा क्योंकि अब उन्हें किसी का सहयोग नहीं मिलेगा।
उन्हें खुद के दम पर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होगा और जीवन में सफलता प्राप्त होगी। सेंटर के एकैडमिक हैड नितेश भारद्वाज ने सभी का धन्यवाद किया।