गाजियाबाद। पटेल नगर स्थित 'माता राजेश्वरी आश्रम' के परिसर में मानव उत्थान सेवा समिति के अन्तर्गत आगामी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सुविख्यात व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर योगाचार्य श्री राहुल जी ने सभी को बड़े ही सरल तरीके से योगआसन कराया तथा योग करने के अनेक लाभों की जानकारी भी दी व आश्रम में उपस्थित सभी लोगों ने योग आसन बहुत ही उत्साहपूर्वक किया। इसी के साथ मंच संचालन कुमारी श्वेता वशिष्ठ ने किया साथ ही मानव सेवा दल के अधिकारी श्री जगदीश कुमार जी ने योग गुरु श्री राहुल जी का ह्रदय से आभार प्रकट कर स्वागत किया। ये पुनीत कार्य आश्रम प्रभारी पूज्य दीपांजली बाई जी के दिशा-निर्देशन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में यूथविंग के वोलेंटियर्स सविता, हिमांशु, निधि, प्रकाश, श्वेता शर्मा, शिवांग, दीपा शर्मा,तनीष आदि सदस्यों ने खूब सहयोग दिया।
.